उत्तराखंड

Big breaking : जेल में बंदी की मौत से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला…

बंदी की मौत से पुलिस महकमें में हड़कंप, मृत 40वीं वाहिनी पीएसी का था कर्मचारी

हरिद्वार। लेन देन के विवाद में हुई युवक की हत्या मामलों में पुत्र के साथ जेल में बंद पिता की मौत हो गई। मृतक 40वीं वाहिनी पीएसी का एक कर्मचारी था। बंदी की मौत से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। विदित है कि कछ रोज पूर्व भेल क्षेत्र में बाल मंदिर स्कूल के पास एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारी तेज, गढ़वाल आयुक्त ने FRI में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

युवक की पहचान अनिकेत साहू उर्फ चीकू 26 वर्ष पुत्र राजेंद्र साहू निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त शुभम व उसके पिता रामअवतार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जहां बुधवार सुबह अचानक रामवतार की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे पहले जिला अस्पताल और फिर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है जागरूकता : डॉ. शशांक जोशी

इस बात की खबर लगते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं अनिकेत के परिजनों ने रामावतार का शव घर लाने का विरोध जताया। जिस पर पुलिस भी अलर्ट हो गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह संतोष व एसएसआई संतोष सेमवाल ने अनिकेत के परिजनों से वार्ता की और उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top