बंदी की मौत से पुलिस महकमें में हड़कंप, मृत 40वीं वाहिनी पीएसी का था कर्मचारी
हरिद्वार। लेन देन के विवाद में हुई युवक की हत्या मामलों में पुत्र के साथ जेल में बंद पिता की मौत हो गई। मृतक 40वीं वाहिनी पीएसी का एक कर्मचारी था। बंदी की मौत से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। विदित है कि कछ रोज पूर्व भेल क्षेत्र में बाल मंदिर स्कूल के पास एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई थी।
युवक की पहचान अनिकेत साहू उर्फ चीकू 26 वर्ष पुत्र राजेंद्र साहू निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त शुभम व उसके पिता रामअवतार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जहां बुधवार सुबह अचानक रामवतार की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे पहले जिला अस्पताल और फिर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
इस बात की खबर लगते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं अनिकेत के परिजनों ने रामावतार का शव घर लाने का विरोध जताया। जिस पर पुलिस भी अलर्ट हो गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह संतोष व एसएसआई संतोष सेमवाल ने अनिकेत के परिजनों से वार्ता की और उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें