देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की गाइडलाइन (SOP) जारी कर दी है।
कोरोना संक्रमण के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। जिसमें नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक डॉ. राजेश कुमार की तरफ से जारी गाइडलाइन में 5 सूत्रीय रणनीति जिसमें जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का अनुपालन करने से जुड़े आदेशों को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
गाइडलाइन के अनुसार 9 बिंदुओं में दी गई जानकारी में एक तरफ आम लोगों से कोरोना संक्रमण के दौरान बरती जाने वाली एहतियात के बारे में कहा गया है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य महकमे द्वारा कोरोना आपातकाल की स्थिति में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बेड वेंटीलेटर, आईसीयू बेड समेत तमाम जरूरी उपकरणों को पर्याप्त संख्या में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें नई SOP


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें