देहरादून -सहारनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सहरानपुर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन का इंजन प्लेटफार्म नंबर एक से टकरा गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे की है, जिसमें देहरादून से सहारनपुर जा रही पैसेंजर रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पहुंची, जिसके बाद इंजन को ट्रेन से अलग किया गया। इसके बाद इंजन को वापस किया जा रहा था, तभी इसी दौरान शटिंग करते समय इंजन प्लेटफार्म नंबर एक से टकरा गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसा होने के बाद प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई।
रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर पर शंटिग के दौरान देहरादून सहरानपुर पैसेंजर का इंजन प्लेटफार्म से टकरा गई। रेलवे कर्मचारियों के मुताबिक उन्होंने बताया कि इस हादसे में जान माल की कोई हानि नहीं हुई। उसके बाद इंजन को जोड़कर ट्रेन को दुबारा वापस भेज दिया गया।