उत्तराखंड

चारधाम यात्रियों के लिए हाई-टेक इंतजाम, 24 घंटे मिलेंगी सेवाएं : डीएम

सीएम के सख्त निर्देश, यात्रियों को समय पर गंतव्य स्थलों तक पंहुचाया जाए।

डीएम प्रशासनिक अमले संग जमे रहे ट्राजिस्ट कैम्प में देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश

यात्रियों को धर्मशाला होटल, बसों में ही पंजीकरण के लिए 35 मोबाईल टीमें, 10 मोबाईल टीम रहेंगी रात्रि में

यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा निगरानी, बहुआयामी इंतजाम; हाई-टेक रजिस्ट्रेशन सेंटर, 24*7 सेवाएं और नवाचारों पर विशेष ज़ोर

डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश कहा बजट की नहीं होगी कमी! लापरवाही को क्षम्य नहीं

ऋषिकेश ट्राज़िट कैंप परिसर में समुचित तैयारी को शीघ्र करें पूर्ण, 24Û7 संचालन की ड्यूटी आदेश करें जारी विभाग।

चारधाम में आने वाले यात्रियों को ना हो किसी भी तरह की असुविधा इस बात रखें ध्यानः डीएम

डीएम ने ऋषिकेश में तीर्थ यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन, चिकित्सा, पयेजल, शौचालय, सुरक्षा आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर दिए कई अहम दिशा निर्देश

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : दून अस्पताल की सरकारी जमीन से हटी अवैध मजार, प्रशासन ने रातों-रात चलाया बुल्डोजर

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने चारधाम यात्रा के की तैयारियों को लेकर आज ट्राजिस्ट कैम्प ऋषिकेश का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सहायता हेतु लगाए गए सुविधा काउन्टर का भी अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यात्रियों सुगम यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी तथा अनुरोध किया उनके लिए शासन-प्रशासन द्वारा बनाई गई है व्यवस्था का पालन करते हुए सहयोग करें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यात्रियों को के लिए ट्रांजिट कैम्प एवं आईएसबीटी पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था बनाने के लिए जगह-जगह शीतलपेय के कैम्पर रखने तथा जल वितरण हेतु मानवश्रम की व्यवस्था को निर्देशित किया किया जिसके लिए धनराशि जिले से दी जाएगी। ऋषिकेश में ट्रांजिस्ट कैम्प में चाय, पेयजल, भोजन आदि वितरण के लिए 24 कांउटर तथा आईएसबीटी पर 12 कांउटर लगाए जाएंगे। आज 05 बजे तक 1700 यात्रियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 30 रजिस्टेªेशन कांउटर लगाए गए है,जिनमें 24 घंटे कार्मिक तैनात रहेगे।

यह भी पढ़ें 👉  दम घोंटती चुप्पी: कब हटेगा ऋषिकेश का मौत का डंपिंग ज़ोन?

यात्रियों के धर्मशाला, होटल आदि व्यवस्था के लिए 35 मोबाईल टीम बनाई गई है, जो यात्रियों की धर्मशाला होटल में जाकर यात्रियों का रस्टिेªेशन करेंगी, साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया 10 मोबाईल टीम रात्रि में तैनात रहेंगी जो आने वाले यात्रियों रजिस्टेªशन में मदद करेंगी। डीएम ने स्वास्थ्य काउन्टर पर चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेंगे, मेडिकल सेवा आउटसोर्सिंग पर लेने के निर्देश दिए भुगतान कर स्वास्थ्य विभाग को किया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यात्रियों को दिया जाने वाला भोजन गुणवत्तायुक्त हो इस बात का रखें ख्याल, 4 घंटे से ज्यादा समय से पका हुआ भोजन यात्रियों को नही दिया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि धर्मशाला विवरण सूची प्रत्येक हैंगर/टैन्ट में हो साथ ही एलईडी पर भी प्रसारित कराने के निर्देश दिए। तैनात, यात्री मित्र केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण यात्रियों को न हो परेशानी, प्रशासन पुलिस अमला ग्राउंड पर भोजन, पेयजल, सफाई, शौचालय आदि समुचित व्यवस्था गुणवत्ता युक्त रखने के निर्देश। साथ ही पार्किंग व्यवस्था एवं अन्य समुचित सुविधा सुगम बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव से मिले उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार, विभिन्न जनहित मुद्दों पर रखी मांगें

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक सदर जया बलूनी, उप उप जिलाधिकारी योगेश मेहर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ0 शिखा जंगपांगी, संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेन्द्र सिंह गंगवार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकाीर उपिस्थत रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top