- नर्सिंग बेरोजगारों के धरने को उक्रांद का समर्थन
- बोले – मांगें पूरी न हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
देहरादून। नर्सिंग भर्ती से जुड़ी मांगों को लेकर एकता बिहार धरना स्थल पर चल रहा नर्सिंग एकता मंच का धरना गुरुवार को 56वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने को उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं का समर्थन मिला।
उक्रांद नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर बेरोजगार नर्सों की
समस्याएं सुनीं और सरकार की चुप्पी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 56 दिनों बाद भी कोई सरकारी प्रतिनिधि नर्सों से मिलने नहीं आया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। मांगें न मानी गईं तो आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी गई।
नेताओं ने सरकार से बेरोजगार नर्सों से संवाद कर शीघ्र समाधान निकालने की मांग की। धरना स्थल पर कई नर्सिंग कर्मी और समर्थक मौजूद रहे। धरना स्थल पर प्रवेश रावत, शिरा बांधनी, उपेंद्र, पपेंद्र बिष्ट, हेमंत, नीमा, पवन, भारती बाजवा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
