उत्तरकाशी/ इंफो उत्तराखंड
उत्तरकाशी से दुखद भरी खबर सामने आ रही है, जहां विकास खंड मोरी के जखोल फिताड़ी मोटरमार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत ही हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार करीब 5:30 बजे जखोल फिताड़ी मोटरमार्ग पर जखोल से फिताड़ी जा रही एक यूटिलिटी वाहन कांसला फिताड़ी के बीच सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, वहीं यूटिलिटी में वाहन चालक समेत 4 लोग सवार थे।
वहीं इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर मौत ही हो गई, जबकि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं।
नायब तहसीलदार जिनेंद्र रावत ने बताया इस दुर्घटना में वाहन चालक बिज्जू की मौत हो गई है। जो सिंदरी का रहने वाला था। जबकि तीन लोग घायल हैं, जिन्हें आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें