- ⬅️ लक्सर में आज हुआ गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का दौरा, गन्ना मंत्री के दौरे से किसान नाराज।*
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
आज लक्सर व खानपुर में गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा किसानों की बाढ़ से खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंचे किसानों को उम्मीद थी की गन्ना मंत्री किसानों की बात सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ गन्ना मंत्री को उनके कार्यकर्ता घेरे रहे और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा किसानों से बात किए बिना ही चले गए, जिससे किसानों में रोष है किसान काफी नाराज हैं
वीओ हमने गन्ना मंत्री के दौरे को लेकर किसानों से बात की किसानों ने कहा कि मंत्री दौरा कर रहे हैं लेकिन अभी तक आए किसी भी मंत्री ने पीड़ित किसानों से वार्ता नहीं की मंत्रियों के साथ उनके पूर्व विधायक अन्य मंत्री गण आते हैं और उनके क्षेत्रीय कार्यकर्ता उन्हें घेरे रहते हैं। आज आए गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किसानों की वार्ता नहीं सुनी जबकि किसान 2 घंटे से उनके आने का इंतजार सड़क पर करते रहे गन्ना मंत्री के इस रुख से किसान काफी नाराज हैं।
किसानों को ज्ञापन सौंपकर ही संतुष्ट होना पड़ा किसानों का कहना है कि वह गन्ना मंत्री से बात कर अपनी बात रखना चाहते थे जो कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते ऐसा नहीं हो सका। किसानों ने मांग की है कि कम से कम ₹15000 पर प्रति बीघा के हिसाब से फसलों का मुआवजा दिया जाए।
बिजली के सभी बकाया बिल माफ किए जाएं, सहकारी समितियों से लिया गया कर्ज पूरी तरह माफ किया जाए और केसीसी कृषि कार्ड जो फसलों के लिए लिया जाता है उसे भी पूरी तरह माफ किया जाए जब फसलें ही नहीं रही तो ऋण अदायगी कहां से की जाएगी लेकिन मंत्री जी किसानों का दर्द सुने बिना ही लक्सर क्षेत्र से चले गए।
जानिए क्या बोले अनिल चौधरी (किसान) :-
वीओ हमने लक्सर आये गन्ना मंत्री विजय बहुगुणा से भी बात की उन्होंने कहा कि मुझसे पहले प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी व सतपाल महाराज यहां दौरा कर चुके हैं। और हमारे अधिकारी गण लगातार सर्वे कर रहे हैं जैसे ही हमें सर्वे की पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी तत्काल बाद किसानों को राहत जारी की जाएगी।
जब हमने पूछा कि आप उत्तराखंड के गन्ना मंत्री हैं हरिद्वार गन्ना बाहुल्य क्षेत्र है आपको गन्ना मंत्री होने के नाते क्षेत्र में सबसे पहले आना चाहिए था जबकि आप आज 1 सप्ताह बाद दौरा कर रहे हैं गन्ना मंत्री ने कहा कि मेरे पास दो और भी जिले हैं, जिनका प्रभार मुझे दिया गया है मैंने वहां भी सर्वे किया है ऐसा नहीं है हम किसानों को राहत नहीं दे रहे हैं हम सर्वे करवा रहे हैं । किसानों को हर सम्भव मदद दी जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें