देहरादून /इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है, ऐसे में प्रदेशवासियों को सावधान होने की जरूरत है।
आज प्रदेशभर में 310 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि आज 111 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार अब सक्रिय मरीजों की संख्या 654 पर पहुंच गई है। और एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।
आज देहरादून जनपद में ही 192 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जबकि नैनीताल जिले से 26 हरिद्वार से 26 एवं उधमसिंहनगर से 13 लोगों में कोविड-19 पाया गया।
इसके अलावा बागेश्वर के दो, पिथौरागढ़ से पांच, उत्तरकाशी जनपद में एक, अल्मोड़ा से पांच, पौड़ी से 34, चंपावत से दो, रुद्रप्रयाग से एक, टिहरी से तीन व्यक्ति में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
उपरोक्त आंकड़ों को देखकर स्पष्ट होता है कि वर्तमान में जिस तरह कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है, ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाए और स्वयं स्वस्थ रहने की साथ ही दूसरों को भी स्वस्थ रखने का संकल्प लिया जाना प्रदेश हित में है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें