देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक शुरू हो चुकी है ऐसे में बुधवार को मौसम विभाग ने इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार राज्य में मानसून आने में सामान्य से 9 दिन की देरी हुई है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधम सिंह नगर में मानसून की काफी सक्रिय रहा है जहां भारी बारिश भी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने 30 जून को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
1 जुलाई को दून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जिले में कहीं- कहीं बारिश से बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
2 और 3 जुलाई को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें