नववर्ष और चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड पुलिस अलर्ट, सुरक्षा और यातायात पर विशेष फोकस
देहरादून। शीतकालीन चारधाम यात्रा और नववर्ष-2025 के दौरान प्रदेश में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी. मुरूगेशन ने प्रदेश के आईजी गढ़वाल, डीआईजी कुमाऊं रेंज और सभी जनपद प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
होटल और यातायात की तैयारी
सभी जनपद प्रभारियों को अपने क्षेत्र के होटल और रिजॉर्ट स्वामियों के साथ बैठक कर यातायात डायवर्जन प्लान, पार्किंग स्थल, और बॉटल नेक प्वाइंट्स चिन्हित करने को कहा गया है। प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी, और नैनीताल में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
विशेष पुलिस बल तैनात
महत्वपूर्ण स्थलों को सैक्टर और जोन में विभाजित करते हुए पीएसी की 25 कंपनियां, एसडीआरएफ की 32 टीमें और फायर सर्विस इकाइयों को तैनात किया गया है। पुलिस फोर्स की विजिबिलिटी बढ़ाने और सतर्कता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सोशल मीडिया पर प्रचार
पर्यटकों और श्रद्धालुओं को यातायात प्लान, हेल्पलाइन नंबर, और मौसम की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही है।
सड़क सुरक्षा और कड़ी निगरानी
ड्रंकन-ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं। महिला, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
विशेष इंतजाम
बर्फबारी की स्थिति में चेतावनी बोर्ड, जेसीबी की व्यवस्था, और वैकल्पिक सुरक्षित स्थानों पर ठहराव की योजना तैयार की गई है।
उत्तराखण्ड पुलिस की यह तैयारी नववर्ष के उत्सव और चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए की गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें