uttarakhand-police-rankers-recruitment-exam-result-declared
लंबे समय से इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखंड पुलिस की रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
वहीं कुल 136 पदों के लिए यह परीक्षा ली गई थी, जिसका लंबे समय से पुलिसकर्मियों को इंतजार था।
हालांकि राज्य में ये आखरी रैंकर्स भर्ती परीक्षा है। इसके बाद अब पुलिस विभाग में प्रमोशन के जरिए ही रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
बता दें कि साल 2021 में 21 फरवरी को रैंकर्स भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी। जिसमें हेड कांस्टेबल से एसआई सिविल पुलिस, सशस्त्र पुलिस और प्लाटून कमांडर के लिए परीक्षा हुई थी।
हालांकि, पुलिस रैंकर्स परीक्षा में एक प्रश्न पर विवाद के कारण कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद आयोग को इसकी आसंर की अलग से जारी करनी पड़ी। इससे रिजल्ट में अतिरिक्त समय लग गया।
रावत ने बताया कि अब अन्य लंबित परीक्षाओं पर निर्णय होगा। साथ ही परीक्षा कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें