उत्तराखंड

बड़ी खबर : उत्तराखंड से बड़ी खबर, सीएम को लेकर इस नाम पर भी लग सकती है मुहर। पढ़े,,

  • निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने भी पेश की दावेदारी

इन्फो उत्तराखंड/देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही भारतीय जनता पार्टी अभी तक सीएम का नाम फाइनल नहीं कर पाई है। अलबत्ता सीएम की कुर्सी के लिए कई दावेदारों और उनके समर्थकों ने अपना नाम मीडिया में उछालकर सुर्खियां जरूर बटोरी हैं। हालांकि नाम फाइनल हाईकमान द्वारा ही किया जाना है। इस बीच बड़ी तेजी से राज्यसभा सांसद anil baluni का नाम भी सुर्खियों में आ गया है।

सूत्र बताते हैं कि anil baluni का नाम नए सीएम के लिए करीब-करीब तय हो गया है और अब इसका औपचारिक ऐलाना किया जाना है। हालांकि कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यहां नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जिनके लिए करीब आधा दर्जन विधायकों ने अपनी सीट खाली करने की घोषणा तक की है।

यह भी पढ़ें 👉  आंगनबाड़ी और सहायिका भर्ती: आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 8 फरवरी तक मौका

इसके अलावा पुष्कर धामी की पकड़ इसलिए भी मजबूत मानी जा रही है, क्योंकि उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का आशीर्वाद भी उनके साथ है। बताया जा रहा है कि इस स्तर से भी भाजपा हाईकमान पर धामी के सीएम बनाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।

बताते चलें कि अनिल बलूनी anil baluni उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं। वे हमेशा उत्तराखंड के हितों के लिए लगातार केंद्र सरकार में न सिर्फ पैरवी करते रहे हैं, बल्कि उनके प्रयास रंग लाते हुए भी दिखाई दिए हैं। इससे पूर्व भी उनका नाम मुख्यमंत्री के लिए आगे आया था, किंतु स्वास्थ्य कारणों के चलते तब वह इस फॉर्मेट पर फिट नहीं बैठ पाए। अब भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने को अग्रसर हैं, ऐसे में उत्तराखंड के लिए उनका नाम सबसे ऊपर चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के तबादले, देखिए आदेश

सूत्रों के अनुसार गत दिवस भी वे कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते देखे गए। बताया जा रहा है कि उन्हें हाईकमान से स्पष्ट संकेत मिल चुके हैं। हालांकि इसका अभी ऐलान किया जाना बाकी है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में युवा लीडरशिप करना चाहती है। यही कारण है कि अनिल बलूनी को उत्तराखंड की कमान सौंपने को लेकर गहन मंथन चल रहा है।

वहीं दूसरी ओर आज दिल्ली में निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने भी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इससे पूर्व उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी शिष्टाचार भेंट की। उन्हें ऋषिकेश विधानसभा से चौथी बार विजयी होने पर राजनाथ सिंह व ओम बिरला ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों की करी हौसला अफजाई

इस भेंट के दौरान प्रेमचन्द अग्रवाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी भी पेश की। हालांकि उन्होंने साफ करते हुए कहा कि इस पर फैसला हाईकमान द्वारा ही लिया जाना है। इससे सियासी हलचल और तेज बढ़ गई है।

हालांकि कुछ विधायकों का दबी जुबान में कहना है कि इस बार मुख्यमंत्री विधायकों में से ही बनाए जाना चाहिए।

बहरहाल, अब देखना यह होगा कि उत्तराखंड का ताज इस बार किसके सिर सजता है!

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top