इंफो उत्तराखंड
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे T20 इंटरनेशनल मैच के दौरान 42 रन की पारी खेलते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और कीर्तिमान बना लिया है, वहीं T20 इंटरनेशनल मैचों में 4000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला जा रहा हैं, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने 115 मैचों में 4000 रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
इंग्लैड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ उन्होंने टी20 में 100 छक्के भी आज पूरे कर लिए हैं।
VIRAT KOHLI 👑
He becomes the first player to cross 4⃣0⃣0⃣0⃣ T20I runs!#T20WorldCup | #INDvENG | 📝: https://t.co/PgKzpNaatB pic.twitter.com/F4v9ppWfVo
— ICC (@ICC) November 10, 2022
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें