हल्द्वानी/नैनीताल/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य के अन्तर्गत समस्त राज्य विश्वविद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों में शीतावकाश व ग्रीष्मावकाश को लेकर तिथि घोषित कर दी गई है। इस संबंध में डॉ. जगदीश प्रसाद ने सभी प्रभारी निदेशक, व उच्च शिक्षा को आदेश जारी किया है।
जारी किए गए आदेश में उत्तराखण्ड राज्य के समस्त शासकीय महाविद्यालयों तथा राज्य विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र नियमित किये जाने एवं नियमानुसार 180 दिवसों के शिक्षण कार्य सुनिश्चित किये जाने हेतु शीतावकाश एवं ग्रीष्मवाकाश यथासम्भव एक ही तिथि से घोषित किये जायेंगे।
दीर्घावकाशों की अवधि पर्वतीय एवं तराई क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों हेतु पूर्व में घोषित मानकों के अनुसार ही निर्धारित की जायेगी।
सत्र 2022-23 हेतु समस्त राजकीय महाविद्यालयों में शीतावकाश दिनांक 09 जनवरी 2023 से घोषित किये जायेंगे।
उपर्युक्त आदेश में राज्यान्तर्गत समस्त राज्य विश्वविद्यालयों से अपेक्षा की जाती है, कि वे आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए नियमानुसार शीतावकाश / ग्रीष्मावकाश की तिथियाँ घोषित किये जाने हेतु अपने स्तर से आवश्यक निर्णय लेते हुए कार्यवाही करने का कष्ट करें।
पढ़ें आदेश : –
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें