उत्तराखंड

श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में माइक्रोवैस्कुलर रिकंस्ट्रक्शन पर कार्यशाला, युवा सर्जनों को मिला विशेष प्रशिक्षण

देहरादून। श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सहयोग से स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं के लिए माइक्रोवैस्कुलर रिकंस्ट्रक्शन पर एक हैंड्स-ऑन कार्यशाला आयोजित की। पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में माइक्रो-वैस्कुलर एनास्टोमोसिस तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया, जिसका उद्देश्य युवा सर्जनों की सर्जिकल क्षमता को और मजबूत बनाना था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को 'इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2025' में 'सर्वश्रेष्ठ उभरता राज्य' का खिताब, मंत्री रेखा आर्या ने सीएम को दी बधाई

श्री गुरु राम राय शिक्षा मिशन के अध्यक्ष श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने इस कौशल-केंद्रित प्रशिक्षण पहल की सराहना की। कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. अशोक नायक, प्रिंसिपल, श्री गुरु राम राय आयुर्विज्ञान एवं स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान द्वारा किया गया। उन्होंने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रेखा आर्या ने सोमेश्वर में किया 90 लाख की सिंचाई योजना का अनुमोदन, 4 अन्य योजनाओं को भी मंजूरी

ऑन्को-सर्जन डॉ. पल्लवी कौल और डॉ. कनिका कपूर ने प्रशिक्षण सत्रों का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि युवा सर्जनों की सर्जिकल दक्षता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से ऐसी कार्यशालाएँ आयोजित की जानी चाहिए और बताया कि आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रहेंगे। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. संजय साधू ने कार्यशाला की योजना और माइक्रोवैस्कुलर तकनीकों के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल कॉलेजों को मिले 142 असिस्टेंट प्रोफेसर

कार्यक्रम को Medtronic India का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इसके अलावा डॉ. पंकज गर्ग, डॉ. अजीत तिवारी, सुश्री अल्का यादव, संतोष कुमार और शोएब का भी सक्रिय योगदान रहा।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top