राजनीति

सियासत : उत्तराखण्ड में बढ़ते हुए बिजली के दाम व कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा पर साधा निशाना। कही ये बात

ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बिजली के दाम भी बढ़ गए हैं और कटौती भी।

 

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड

कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद ही वह एक्शन मोड में आ गए, और उन्होनें भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हवा हवाई के वादे किए है, लेकिन उन वादों को धरातल तक पहुंचाने का काम कौन करेगा।

 

देखें यशपाल आर्य के अपने शब्दों में कहा भाजपा के लिए

विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लोगों को 24 घंटे बिजली और पानी देने का वायदा किया था। लेकिन, चुनाव जीतते ही सभी वादे हवा हवाई हो गए हैं। इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं।
बिजली कटौती के कारण छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा की तैयारी टीक से नहीं कर पा रहे है। गर्मी में घंटों तक बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं, फसल बोई जा रही है, किसनों के टयूबवेल बन्द हैं। उद्योग बुरी तरह प्रभावित है जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है।

अघोषित बिजली कटौती का असर राज्य में उद्योग, ग्रामीण क्षेत्रों समेत छोटे शहरों पर पड़ रहा है। प्रतिदिन 4 से 6 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है। भाजपा सरकार बनते ही तोहफे के स्वरूप बिजली के दामों को भारी इजाफा किया है। अब जनता को बिजली के ज्यादा दाम देने पडें़गे। साथ ही विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों का टैरिफ प्लान जारी किया है, उत्तराखंड मे बिजली दरों में 2.68 प्रतिशत बढोतरी हुई है। बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ता के लिए चार पैसा प्रति किलोवाट दाम बढ़े है। डोमोस्टिक श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई कमर्शियल श्रेणी में 16 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई। इंडस्ट्रीज श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। नए कनेक्शन लेने में 60 से 80 रूपये की बढ़ोतरी हंुई।

 

अघोषित बिजली कटौती से जनता कर रही त्राहिमाम, 24 घंटे लो वोल्टिज और बार बार ट्रिपिंग की समस्या से जनता बेहाल, डबल इंजन सरकार से पूछना पाहता हूं। आखिर कब मिलेगी बिजली की समस्या से निजात।

#यशपाल आर्य #

 

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top