ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में बिजली के दाम भी बढ़ गए हैं और कटौती भी।
देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद ही वह एक्शन मोड में आ गए, और उन्होनें भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हवा हवाई के वादे किए है, लेकिन उन वादों को धरातल तक पहुंचाने का काम कौन करेगा।
देखें यशपाल आर्य के अपने शब्दों में कहा भाजपा के लिए
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लोगों को 24 घंटे बिजली और पानी देने का वायदा किया था। लेकिन, चुनाव जीतते ही सभी वादे हवा हवाई हो गए हैं। इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं।
बिजली कटौती के कारण छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा की तैयारी टीक से नहीं कर पा रहे है। गर्मी में घंटों तक बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं, फसल बोई जा रही है, किसनों के टयूबवेल बन्द हैं। उद्योग बुरी तरह प्रभावित है जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है।
अघोषित बिजली कटौती का असर राज्य में उद्योग, ग्रामीण क्षेत्रों समेत छोटे शहरों पर पड़ रहा है। प्रतिदिन 4 से 6 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है। भाजपा सरकार बनते ही तोहफे के स्वरूप बिजली के दामों को भारी इजाफा किया है। अब जनता को बिजली के ज्यादा दाम देने पडें़गे। साथ ही विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों का टैरिफ प्लान जारी किया है, उत्तराखंड मे बिजली दरों में 2.68 प्रतिशत बढोतरी हुई है। बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ता के लिए चार पैसा प्रति किलोवाट दाम बढ़े है। डोमोस्टिक श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई कमर्शियल श्रेणी में 16 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई। इंडस्ट्रीज श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। नए कनेक्शन लेने में 60 से 80 रूपये की बढ़ोतरी हंुई।
अघोषित बिजली कटौती से जनता कर रही त्राहिमाम, 24 घंटे लो वोल्टिज और बार बार ट्रिपिंग की समस्या से जनता बेहाल, डबल इंजन सरकार से पूछना पाहता हूं। आखिर कब मिलेगी बिजली की समस्या से निजात।
#यशपाल आर्य #
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें