देहरादून/इंफो उत्तराखंड
मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी (Heavy rainfall) वर्षा होने की संभावना है। वहीं राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है।
30 जुलाई को राज्य के देहरादून, टिहरी पौड़ी, चम्पावत तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं 31 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 31 जुलाई तक बारिश का दौर बना रहेगा। कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश की भी संभावना है, जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें