जोशीमठ: हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन, मजदूरों ने भागकर बचाई जान
जोशीमठ नगर से 12 किलोमीटर पहले, निर्माणाधीन 5 किलोमीटर लंबे हेलंग मारवाड़ी बाईपास में भूस्खलन के कारण बड़ा हादसा टल गया। 12 अक्टूबर को हुए इस भूस्खलन में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया, जिससे सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की जान खतरे में पड़ गई। हालांकि, सभी मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में एक मशीन क्षतिग्रस्त हो गई और एक दर्जन से अधिक हरे-भरे पेड़ गिरकर नष्ट हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, सड़क निर्माण में लगी एजेंसी द्वारा गुपचुप तरीके से ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे पहाड़ी का लगातार कटाव हो रहा है। इससे आसपास के क्षेत्रों, विशेषकर सेलंग और जोशीमठ नगर, में फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
