हिल न्यूज़

अच्छी खबर : हंस फाउंडेशन (Hans Foundation) ने विद्यालय को दिये नि:शुल्क गैस सिलेंडर

  • डोईवाला : हंस फाऊँडेशन ने विद्यालय को दिये नि:शुल्क गैस सिलेंडर

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। हंस फाऊँडेशन ने गरीब छात्र छात्राओ के हितार्थ पब्लिक इंटर कॉलेज को दो गैस सिलेंडर नि:शुल्क प्रदान किए। शुक्रवार को इंडियन गैस के सिलेंडर विद्यालय को सौंपे गए।

इन सिलेंडर का उपयोग कक्षा छ से आठ तक के बच्चो के लिए बनने वाले मध्याह्नन भोजन को बनाने मे किया जाऐगा। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने हंस फाऊँडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि फाऊँडेशन जनहित और विद्यार्थी हित मे जो कार्य कर रहा है उसका लाभ वंचित एव पीडित लोगो तक सीधे रूप से पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर बनाने के लिए IPR का ज्ञान जरूरी : डॉ अपर्णा शर्मा

अशासकीय विद्यालयों के लिए इस प्रकार की पहल छात्र छात्राओ को लाभान्वित करेगी। एमडीएम प्रभारी अश्वनी गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा इस वर्ष से कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियो को नि:शुल्क पुस्तके उपलब्ध कराना आवश्यकता वाले बच्चो की पढ़ाई को सुचारू बनाने मे बेहद मदद करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मेरठ व बरेली सेंटर पड़ने से छात्रसंघ में आक्रोश, तहसीलदार के माध्यम से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

फाऊँडेशन का मध्याह्न प्रकोष्ठो की मदद बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर इडियन गैस एजेसी के श्याम सिह, शिक्षक ओम प्रकाश काला, अनीता पाल,चेतन कोठारी, मयंक शर्मा, सोनिया देवी, गीता आदि मुख्य रूप से मौजूद थी।

Most Popular

To Top