बंद मकान से लाखों की चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार
देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र के बापू नगर जाखन में बंद मकान से हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लगभग दो लाख रुपये मूल्य की चोरी की गई ज्वैलरी भी बरामद की है। पकड़ा गया अभियुक्त नशे का आदी बताया जा रहा है और नशे की लत पूरी करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार, 13 दिसंबर को अनीता शर्मा निवासी बापू नगर जाखन ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक रिश्तेदार की शादी में घर से बाहर गई हुई थीं। लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके बंद मकान में घुसकर अज्ञात चोर आभूषण चोरी कर ले गया है। मामले में थाना राजपुर पर धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ ही पूर्व में चोरी के मामलों में संलिप्त रहे अपराधियों का सत्यापन किया गया। इसी क्रम में पुलिस ने 13 दिसंबर की रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जोहड़ी रोड के पास से सिद्धार्थ थापा उर्फ सिद्धू को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह नशे का आदी है और नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सिद्धार्थ थापा उर्फ सिद्धू (32) पुत्र कमल थापा निवासी 74 बापू नगर, निकट दुर्गा मंदिर, जाखन देहरादून के रूप में हुई है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी, कांस्टेबल मुकेश और कांस्टेबल राज सिंह शामिल रहे।
