देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
घटना का विवरण – दिनांक 17-12-22 को रंजीत सिंह साह पुत्र गुलाब सिंह साह निवासी ने फोन द्वारा सूचना दी की उसकी बहन पिंकी उम्र 26 वर्ष का विवाह 10 साल पहले कृष्ण साह के साथ वर्ष 2010 में बात हुआ था जिनके तीन बच्चे हैं। 1 लड़की और 02 लड़के है, जो वर्तमान में विद्या विहार सोडा सरोली थाना रायपुर क्षेत्र में रह रहे थे।
मेरी बहन से दिनांक 16/12/22 को फोन से मेरी बात हुई तो उसने बताया कि उसे उसके पति कृष्ण साह ने उसके साथ कुछ दिन पहले मारपीट की और हथौड़े से पेट और पीठ पर वार किए हैं, जिससे उसकी हालत बहुत खराब है और उसे लगता है कि वह मरने वाली है व अब नही बचेगी ।
कुछ देर बाद मेरी बात मेरी भांजी से हुई जिसने बताया कि मामा मम्मी हिल डुल नहीं रही है।
दिनांक 19-12-22 को मृतका के भाई श्री रंजीत कुमार थाना रायपुर आए जिनके द्वारा उक्त घटना के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 557/22 धारा 302 भादवि बनाम कृष्ण कुमार साह पंजीकृत किया गया ।
वादी रंजीत कुमार द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके जीजा कृष्णा साह शादी के पश्चात से ही उनकी बहन के साथ मारपीट किया करता था उनकी बहन ने कई बार बताया था कि उसका पति उसकी हत्या करना चाहता है दिनांक 13-12- 22 को भी मेरे जीजा ने मेरी बहन की हत्या करने के लिए उसके साथ मारपीट की थी।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता :-
वीरेंद्र कुमार साह उर्फ कृष्णा पुत्र शंकर लाल शाह निवासी झिलमिल कॉलोनी सोडा सरोली थाना रायपुर, मूल निवासी ग्राम काशीबाड़ी थाना पलासी जिला अररिया बिहार।
बरामदगी विवरण :-
1-एक अदद लोहे की हथौड़ी
2-एक सीरिंज
3-नुवान की शीशी
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : इन IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन (IAS officers promotion), देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : पहाड़ में सूर्य अस्त, डॉक्टर हुआ मस्त, मरीज हुए पस्त, देखें वीडियो
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें