उत्तराखंड

विकास खण्ड द्वारीखाल में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने किया अग्निशमन गोष्ठी का शुभारम्भ

द्वारीखाल/इंफो उत्तराखंड 

  • विकास खण्ड द्वारीखाल में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने किया अग्निशमन गोष्ठी का शुभारम्भ

विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में कुकरेती भ्रातृ मण्डल समिति व अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार तथा कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से आयोजित अग्नि शमन गोष्ठी में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कुकरेती बन्धुओ अगिन शमन अधिकारी कोटद्वार, कनिष्क हॉस्पिटल के सहयोगी धीरज एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया।

गोष्ठी में कुकरेती भ्रातृ मण्डल के संरक्षक कर्नल रि0 राकेश कुकरेती (ग्वील) द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि मैं प्रमुख महेन्द्र राणा को आभार प्रकट करता हूँ कि उन्ही के प्रयासों से उनकी छत्र छाया में इस अगिन शमन गोष्ठी का आयोजन सम्भव हो पाया हैै। मैं अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार, कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून का भी आभारी हूँ कि उन्होंनें इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनता को आग से नुकसान न होने के सम्बन्ध में जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने विकासखण्ड में कुकरेती बन्धुओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम अग्नि शमन सुरक्षा को ऐतिहासिक कदम बताया तथा अपने विकासखण्ड में इस आयोजन को करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार एवं कनिष्ठ हॉस्पिटल के सहयोग के लिए भी धन्यवाद अर्पित किया वास्तव में आग लगने पर आम आदमी बदहवास हो जाता है तथा कुछ नही कर पाता है।

इस गोष्ठी में अग्नि शमन अधिकारी एवं कनिष्ठ हॉस्पिटल के सहयोगी द्वारा अच्छे जानकारी दी, है कि आग लगाने पर कैसे आग पर काबूपाना है। आप लोगो को इस गोष्ठी में जो भी सुझाव दिए गये है आप उसका अपने क्षेत्रो में प्रचार-प्रसार भी करेगे। मैं गोष्ठी में सभी आगन्तुओं का अपने विकासखण्ड में हार्दिक अभिनन्दन करता हूॅ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

गोष्ठी में सुरेशचन्द्र अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार द्वारा आग लगने पर आग बुझाने के बारे में जानकारी दी गयी, आग लगने पर टोल फ्री नम्बर 101, एवं 112 पर अग्नि शमन अधिकारी को सूचना दे, उनके द्वारा प्रेक्टिकल आग बुझाने के बारे में बताया गया, तथा दैवीय आपदा के बारे में जानकारी भी दी गयी। कनिष्क हॉस्पिटल से धीरज मेडिकल स्टॉफ द्वारा आग से जल जाने पर तुरन्त मरीज को हॉस्पिटल ले जाना चाहिए इत्यादि के बारे में अच्छी अच्छी जानकारियॉ दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट रिटा0 जज आर0पी0 कुकरेती ,रि0 प्रधानाचार्य शिव प्रसाद कुकरेती, सुन्दर श्याम कुकरेती, अध्यक्ष, विजेन्द्रकुकरेती, उपाध्यक्ष, राकेश कुकरेती महामंत्री अग्नि शमन अधिकारी सुरेशचन्द्र कोटद्वार, कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून से धीरज फार्मेशिस्ट पैरामेडिकल, कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह, विक्रम बिष्ट, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी, संजीता देवी, प्रभाकर डोबरियाल, रविन्द्र डोबरियाल, रवि भानू, सुनीता देवी, तथा रा0इ0का0 द्वारीखाल के छात्र एवं छात्रा एवं महिला समूह, के सदस्य विकास खण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं क्षेत्रीय ग्राम पचंायत प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं बडी संख्या में ग्रामीण, विभागीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन बी0पी0 कुकरेती भ्रातृमण्डल द्वारा किया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top