लक्सर/इंफो उत्तराखंड
करीब 1 साल से फरार चल रहा 10 हजार का इनामी आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने खेड़ी कला गांव से गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी का नाम विशाल उर्फ काली है, जो खेड़ी कला गांव का ही निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी करीब पिछले 1 साल से फरार चल रहा था, और साथ ही पुलिस को हर बार चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जाता था। लेकिन इस बार उसकी चालाकी पुलिस के सामने फीकी पड़ गई और पुलिस ने उसे खेड़ी कला गांव से धर दबोचा लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर हत्या समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है, और आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई अंकुर शर्मा समेत तीन पुलिसकर्मी शामिल रहे।
लक्सर के सीईओ विवेक कुमार ने बताया कि 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें