देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड शासन ने परिवहन निगम के एक उप महाप्रबंधक (तकनीकी), एक सहायक महाप्रबंधक (वित्त) और 14 कर्मचारियों समेत 16 अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अनुमति दी गई है। इस संबंध में परिवहन निगम के महाप्रबंधक (कार्मिक) आरपी भारती ने यह जानकारी दी है।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक के मुताबिक इन सभी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के लिए आवेदन किया था। तमाम प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद शासन और मुख्यालय स्तर से उनके सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी गई है।
बता दें कि परिवहन निगम के निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय में उन तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के संबंध में आवेदन मांगे गए थे, जो 55 साल से अधिक की उम्र पूरी कर चुके हैं और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति चाहते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें