- 16 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी पुरस्कार
देहरादून। शिक्षक दिवस पर इस बार प्रदेश के 16 शिक्षक शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह पांच सितंबर को राजभवन में इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। सम्मान सूची में प्रारंभिक शिक्षा के नौ, माध्यमिक के पांच, प्रशिक्षण संस्थान व संस्कृत शिक्षा के एक-एक शिक्षक शामिल हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा वर्ग से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में पौड़ी जिले के डॉ. यतेंद्र प्रसाद गॉड, चमोली की रंभा शाह, उत्तरकाशी के मुरारी लाल राणा, हरिद्वार के ठाट सिंह, टिहरी गढ़वाल की रजनी मंगाई, रुद्रप्रयाग की मिली बागड़ी, चंपावत के नरेश चंद्र, पिथौरागढ़ के दीवान सिंह कठायत और अल्मोड़ा की डॉ. विनीता खाती का नाम शामिल है।
माध्यमिक शिक्षा वर्ग से पौड़ी गढ़वाल के पुष्कर सिंह नेगी, उत्तरकाशी की गीतांजलि जोशी, देहरादून की डॉ. सुनीता भट्ट, चंपावत के प्रकाश चंद्र उपाध्याय और अल्मोड़ा के दीपक चंद्र बिष्ट को चुना गया है।
इसके अलावा, प्रशिक्षण संस्थान श्रेणी से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट के प्रवक्ता राजेश कुमार पाठक और संस्कृत शिक्षा श्रेणी से हरिद्वार के डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली को राज्यपाल पुरस्कार प्रदान करेंगे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें