डोईवाला : 21 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर स्क्रीनिंग प्लांट लगाए जाने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। डोईवाला तहसील अंतर्गत ग्राम फतेहपुर टांडा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किये जाने पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया।
मंगलवार को कार्यवाही करते हुए डोईवाला तहसीलदार सोहन सिंह रागढ़, लेखपाल माजरी ग्रांट प्रदीप सिंह आदि द्वारा 1.65 हेक्टेयर यानी लगभग 21 बीघा भूमि से अतिक्रमण को हटाया गया।
डोईवाला उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया मैसर्स हिमालयन स्क्रीनिंग प्लांट के स्वामी/ प्रबंधक हरभजन सिंह आदि द्वारा राजकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की सूचना मिली थी जिसके प्रकरण की जांच कराई गई।
जांच आख्या के आधार पर तहसीलदार डोईवाला द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं को नोटिस जारी करते हुए नियत समय तक स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए लेकिन उनके द्वारा नियत अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण की हटाया गया।
वहीं अवैध खनन एवं परिवहन पर निगरानी रखते हुए एक डंपर और एक ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया। जिसे पुलिस की सुपुर्दगी में सौंपा दिया।
इस टीम में तहसीलदार सोहन सिंह, प्रदीप सिंह आदि शामिल थे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें