two-arrested-with-10-liters-of-illegal-raw-liquor.
अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध धरासू पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए देर सांय को चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि देर सांय को धरासू पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए बनचौरा बडेथी मार्ग से 02 अभियुक्त, जिनमें संतलाल पुत्र स्व0 अमरु निवासी ग्राम चिलोट थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी, व दिनेश लाल पुत्र स्व0 रतन लाल निवासी ग्राम चिलोट थाना धरासू को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों अभियुक्त के पास से 05-05 लीटर (कुल 10 लीटर) अवैध कच्ची शराब भी बरामद भी हुई है।
पुलिस के मुताबिक बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें