उत्तराखंड

बड़ी खबर : हरिद्वार पुलिस ने कनखल में स्थित प्राइमरी स्कूल में चोरी का किया खुलासा, 02 नशेड़ी दबोचे

  • हरिद्वार पुलिस ने कनखल में स्थित प्राइमरी स्कूल में चोरी का किया खुलासा, 02 नशेड़ी दबोचे
  • स्कूल की दीवार तोड़ कर राशन, बर्तन सहित काफी सामान किया था चोरी
  • स्कूल का ही पूर्व छात्र है एक आरोपी, आने-जाने के रास्तों से बख़ूबी वाकिफ
  • ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते बंद पड़े स्कूल में हुई थी चोरी
  • घटना में प्रयुक्त रेडा व चोरी का सामान बरामद
  • काफी टाइम से बने थे पुलिस के लिए सरदर्द

थाना कनखल

दिनांक 24/06/23 को परमवीर सिंह प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय जियापोता द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध स्कूल की दीवार तोड़ कर राशन, बर्तन सहित स्कूल का काफी सामान चोरी करने के संबंध में थाना कनखल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

पुलिस के लिए सरदर्द बनी इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब दोनों आरोपी चोरी किए गए सामान में से चावल बेचने की फिराक में गांव-गांव घूम रहे थे।

स्कूल से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र के लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई थीं और काफी समय पूर्व भी इस स्कूल में चोरी व चोरी का प्रयास हुआ था जिस कारण इस चोरी के खुलासे के लिए स्थानीय थाना कनखल पर इस चोरी के खुलासे के लिए काफी दबाव था।

कनखल पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर दोनों आरोपियों (नौशाद व सूरज) को दबोचकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के चोरी किए गए राशन एवं अन्य सामान (2 कट्टे चावल, थाली, गिलास, चम्मच, कड़छी, लोहे के बच्चों के झूले, भगोने मय ढक्कन, प्रेशर कुकर, सरिया आदि) व घटना में प्रयुक्त रेडा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इसी स्कूल का विद्यार्थी है नौशाद

शातिर अभियुक्त नौशाद कक्षा दो तक इसी स्कूल में पढ़ा था और स्कूल के आने-जाने, खुलने-बंद होने के समय के बारे में अच्छी जानकारी रखता था। इसके द्वारा 2 साल पहले भी इसी स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसके बाद भी चोरी के प्रयास किए पर सफल नहीं रहा इस कारण स्कूल प्रशासन द्वारा भी सूचना आगे नहीं भेजी गई।दोनो ही आरोपी नशे के आदी है और अपने खर्चे के लिए चोरी को अपनी आदत बना लिया। दोनों अभियुक्तों के घर वाले भी इनकी इन्हीं आदतों के कारण परेशान है।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

नाम पता अभियुक्त

1- नौशाद पुत्र दिलशाद ग्राम जियापोता थाना कनखल जनपद हरिद्वार
2- सूरज पुत्र पूरण निवासी ग्राम जीयापोता थाना कनखल हरिद्वार

बरामदगी

1- 02 कट्टे चावल
2- सरिया वजन 20 किलोग्राम,
3- रसोई के बर्तन
4- 02 झूले की प्लेट मय लोहे की चैन
6- घटना में प्रयुक्त 01 रेडा।

पुलिस टीम-

(1) थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
(2) SI देवेंद्र तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर
(3) SI उपेंद्र कुमार
(4) Cons 407 सत्येंद्र रावत
(5) Cons 938 बलवंत सिंह
(6) का. कुलदीप
(7) का. प्रलव चौहान
(8) का. गजे सिंह

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top