- ढाबे की आड़ में शराब बेचने वाले 02 लोगों को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार।
- उत्पात मचाने पर 07 लोगों को धारा 151 CRPC के तहत किया गिरफ्तार।
पिथौरागढ़/ इंफो उत्तराखंड
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, नरेन्द्र पंत, एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने/ होटल- ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक- 01.07.2023 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा होटल ढाबों की चैकिंग के दौरान ढाबे की आड़ में शराब बेचने पर दो लोगों को क्रमशः 1- टनकपुर तिराहा में स्थित दुकान में दुकान स्वामी दिव्य प्रकाश पुत्र पाना राम निवासी टनकपुर रोड कुमौड़ को उ0नि0 प्रियंका मौनी द्वारा 30 पव्वे अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।
इसी क्रम में लाशघर रोड स्थित ढाबे में ढाबा स्वामी हरीश सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी झूंणी पिथौरागढ़ को अपर उ0नि0 त्रिभुवन जोशी द्वारा 13 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ मे धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में कोमल शाही पुत्र किशन सिंह निवासी चिराली पो0 गाड़गांव पिथौरागढ़ द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाने पर अपर उ0नि0 भुवन सिंह द्वारा धारा 151 crpc के तहत गिरप्तार किया गया।
इसी क्रम में 112 की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट उमराव सिंह द्वारा 04 लोगों को क्रमशः 1-कविन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह 2- सुन्दर सिंह पुत्र जगत सिंह, 3- पंकज बोरा पुत्र देवेन्द्र सिंह, 4- मनोज सिंह पुत्र फकीर सिंह निवासी गण ग्राम- दुर्लेख, पिथौरागढ़ को आपस में लड़ाई झगड़ा कर मरने मारने पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया ।
इसी क्रम में थाना गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत दो व्यक्तियों क्रमशः 1- बसन्त सिंह भाटिया पुत्र स्व0 गोपाल सिंह, 2- जगत सिंह पुत्र मदन सिंह निवासीगण भाटगांव थाना गंगोलीहाट द्वारा आपस में लड़ाई झगड़ा मारपीट कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर उ0नि0 हरीश सिंह चौकी प्रभारी पनार द्वारा धारा 151 crpc के तहत गिरफ्तार किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 60 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें