शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने पर पिथौरागढ़ पुलिस ने वाहन चालक को किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में शराब के नशे में चूर वाहन चालक को पिथौरागढ़ पुलिस ने अच्छे से सबक सिखाया। बल्कि यहीं नहीं पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया है।
आपको बता दें कि इन दिनों पिथौरागढ़ पुलिस सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंड ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध लगातार बड़ी कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, नरेन्द्र पंत, एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, परवेज अली के पर्यवेक्षण में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध लगातार संघन अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस को सघन चैकिंग अभियान के दौरान वाहन चालक “नवीन पुत्र गोपाल चन्द निवासी बरम” को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया है।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 78 लोगों के विरूद्ध भी चालान की कार्यवाही की गयी।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें