देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में 2023 की छुट्टियों को लेकर कैलेण्डर (calendar for holidays) जारी हो गया है। इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी किया है।
सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी किए गए आदेश में राज्यपाल मैनुअल ऑफ गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-243 के अन्तर्गत निम्नांकित अनुसूची में निर्दिष्ट छुट्टियों को सन् 2023 ई० (शक् संवत् 1944-45 ) वर्ष के लिये समस्त उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
पढ़ें आदेश :-
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें