रामनगर : परिवार के साथ जा रही बालिका कमलजीत कौर लापता, परिजनों ने लगाई बालिका को ढूंढने की गुहार
रामनगर। उत्तराखण्ड में हर दिन चोरी, लूट-पाट, मर्डर, किडनैप, लापता, हत्या जैसे घटना सामने आती रहती है।
ऐसा ही एक मामला रामनगर से सामने आया है। जहां मालधनचौड़ क्षेत्र की रहने वाली बालिका कमलजीत कौर पुत्री काला सिंह बीते सोमवार को अपने परिजनों से बिछड़ गई है। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से बालिका को ढूंढने की गुहार लगाई गई है।
आपको बता दें कि सोमवार को मालधनचौड़ क्षेत्र की रहने वाली बालिका कमलजीत कौर अपने पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काशीपुर से लालकुआं जाने वाली ट्रेन से गुलरभोज जाने के लिए दोपहर लगभग 12 बजे काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।
स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर परिवार सहित अन्य सदस्य तो ट्रेन में चढ़ गए, लेकिन कमलजीत अपने परिवार से बिछड़ गई, जिसका पता परिजनों को ट्रेन के चलने के बाद पता चला। जिसके बाद परिजनों ने काफी ढूंढ- खोज की, लेकिन बालिका का कोई पता नहीं चल सका।
परिजनों ने मालधन चौकी में बालिका की गुमशुदगी की तहरीर दी है। परिजनों ने पुलिस से बालिका को ढूंढने की गुहार लगाई है।
नोट : अगर आपको भी कहीं ये बालिका नजर आएं तो प्लीज इसे इसके परिजनों से मिलाने में मदद कीजिए।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें