उत्तराखंड

दून में स्वास्थ्य शिविर, 352 लोगों ने कराई जांच।

दून में स्वास्थ्य शिविर, 352 लोगों ने कराया जांच

देहरादून। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार को दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर, पंत रोड, रेसकोर्स में इंटीग्रेटेड हेल्थ कैम्प (IHC) का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा और वरिष्ठ जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा ने किया।

शिविर में प्रवासी, ड्राइवर, उच्च जोखिम समूह और आमजन को एक ही स्थान पर टीबी, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर और एक्स-रे जांच समेत सामान्य उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस का शिकंजा, सात गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि शिविर का मकसद ऐसे लोगों को एक ही स्थान पर सभी प्रमुख जांच और इलाज उपलब्ध कराना है। वहीं वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों।

यह भी पढ़ें 👉  दून में एलटी चयनित शिक्षकों का सीएम आवास घेराव।

आयोजकों के अनुसार, शिविर में कुल 352 लोगों ने भाग लिया। इनमें 110 को उपचार, 48 की टीबी जांच, 121 की एचआईवी जांच, 121 की सिफलिस जांच और 74 एक्स-रे जांच की गई।

शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा, दिशा क्लस्टर यूनिट से सीपीएम डॉ. हेमंत खर्कवाल, योगेश शर्मा, अशोक कुमार, शेखर सैनी और किरण असवाल मौजूद रहे। इसके अलावा एनटीईपी कार्यक्रम देहरादून से गणेश, आरबीएसके स्वास्थ्य टीम से डॉ. रामगोपाल शर्मा, डॉ. कल्पना और फार्मासिस्ट प्रमिला राणा ने भी अपनी सेवाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  वाद-विवाद में अरुकांश और निधि प्रथम।

सामाजिक संस्थाओं में एग्नेस कुनजे सोसायटी, बालाजी सेवा संस्थान, रूद्र हिमालय जन जागृति समिति और पीई जेकेएस टीसीआईएफ सहित अन्य संगठन शामिल रहे। कार्यक्रम प्रबंधकों और स्वयंसेवकों ने भी कैंप को सफल बनाने में सहयोग किया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top