दून में स्वास्थ्य शिविर, 352 लोगों ने कराया जांच
देहरादून। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार को दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर, पंत रोड, रेसकोर्स में इंटीग्रेटेड हेल्थ कैम्प (IHC) का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा और वरिष्ठ जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा ने किया।
शिविर में प्रवासी, ड्राइवर, उच्च जोखिम समूह और आमजन को एक ही स्थान पर टीबी, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर और एक्स-रे जांच समेत सामान्य उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि शिविर का मकसद ऐसे लोगों को एक ही स्थान पर सभी प्रमुख जांच और इलाज उपलब्ध कराना है। वहीं वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों।
आयोजकों के अनुसार, शिविर में कुल 352 लोगों ने भाग लिया। इनमें 110 को उपचार, 48 की टीबी जांच, 121 की एचआईवी जांच, 121 की सिफलिस जांच और 74 एक्स-रे जांच की गई।
शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा, दिशा क्लस्टर यूनिट से सीपीएम डॉ. हेमंत खर्कवाल, योगेश शर्मा, अशोक कुमार, शेखर सैनी और किरण असवाल मौजूद रहे। इसके अलावा एनटीईपी कार्यक्रम देहरादून से गणेश, आरबीएसके स्वास्थ्य टीम से डॉ. रामगोपाल शर्मा, डॉ. कल्पना और फार्मासिस्ट प्रमिला राणा ने भी अपनी सेवाएं दीं।
सामाजिक संस्थाओं में एग्नेस कुनजे सोसायटी, बालाजी सेवा संस्थान, रूद्र हिमालय जन जागृति समिति और पीई जेकेएस टीसीआईएफ सहित अन्य संगठन शामिल रहे। कार्यक्रम प्रबंधकों और स्वयंसेवकों ने भी कैंप को सफल बनाने में सहयोग किया।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें