राजकीय महाविद्यालय सतपुली में 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
रिपोर्टर, भगवान सिंह,, सतपुली
प्रदेश में 24 दिसंबर को छात्र संघ के चुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम महाविद्यालयों में छात्र चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं, पौड़ी जिले के राजकीय महाविद्यालय सतपुली में छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक केवल चार पदों पर ही नामांकन किया गया।
हैरत की बात ये रही की छात्र संघ चुनाव में जिन चार पदो के लिए नामांकन हुआ है उनमें सिर्फ एनएसयूआई के ही प्रत्याशी शामिल है, ऐसे में यहां का छात्र संघ चुनाव अब एक तरफा हो गया जिसकी अब औपचारिकता ही बाकी है।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच होगी इसके बाद ही प्रत्याशियों की संख्या स्पष्ट हो पाएगी।
फिलहाल एनएसयूआई से 4 प्रत्याशी छात्र संघ चुनावी मैदान में हैं जिन्होंने अपना नामंमक दाखिल किया है। वहीं उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने भी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया का निरीक्षण किया ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष तौर पर निपट सके छात्र संघ चुनाव में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. अवधेश उपाध्याय ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में केवल चार पदों पर ही नामांकन किया किया गया।
जिसमें अध्यक्ष पद पर दिव्या बुडकोटी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर अभिषेक, कोषाध्यक्ष पर आकांशा व महासचिव पद पर दिव्या ने नामांकन किया जबकि उपाध्यक्ष व सहसचिव पद पर कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है, अब नामंकन पत्रों की जांच होनी हैं जबकि नाम वापसी के लिए भी प्रत्याशियों को आज का समय को दिया गया है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें