उत्तराखंड दु:खद खबर : यहां सड़क में 5 युवकों की मौत। परिवार में मचा कोहराम By Info Uttarakhand Posted on June 21, 2022 Share Tweet Share Email Comments रामनगर/इंफो उत्तराखंड नैनीताल के रामनगर से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पांच युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात रामनगर से 10 लोग दो कारों में सवार होकर उत्तर प्रदेश के बिलग्राम शरीफ के लिए रवाना हुए थे। यह भी पढ़ें 👉 उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस का शिकंजा, सात गिरफ्तारजिसमें से एक कार आज सुबह शाहजहांपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में पांच युवक सुरक्षित है। यह भी पढ़ें 👉 मशरूम से मौत के मामले में नया मोड़, अपर निदेशक ने दिए जांच कमेटी बनाने के आदेशबताया जा रहा है कि हादसे में राम नगर के मोहल्ला गूलरघट्टी और खताड़ी के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनमें से फरीद, शगीर, इरमान, मुजामिल और ताहिर है, ये सभी विवाहित थे, जो अपने पीछे पूरा हंसता खेलता परिवार छोड़ गए। यह भी पढ़ें 👉 वोट चोरो, गद्दी छोड़ो के नारों के साथ कांग्रेस का राजभवन कूच।मंगलवार को हुई इस दर्दनाक हादसे में शहर के 5 लोगों की मौत हो जाने के बाद रामनगर में शोक की लहर है लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु - 👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें 👉 इंफो उत्तराखंड के व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े 👉 इंफो उत्तराखंड के यूट्यूब से जुड़ें Related Items:5-youths-died-in-the-road-here