- एसपी सरिता डोबाल ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिया सतर्कता और तेज कार्रवाई का संदेश
उत्तरकाशी।
बरसाती आपदा के बीच राहत-बचाव कार्यों में जान की परवाह किए बिना डटे रहे जांबाजों को बुधवार को पुलिस कार्यालय में सम्मान मिला। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने मासिक अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए हर्षिल-धराली क्षेत्र में राहत कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया।
सम्मान पाने वालों में अ0उ0नि0 सुनील तोमर, कानि0 सुरेन्द्र सिंह रावत, कानि0 दिनेश तोमर, कानि0 सुनील मैठाणी, कानि0 नीरज रावत और दीपक चौहान शामिल रहे।
एसपी ने कहा कि बरसात अब अंतिम दौर में है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक अलर्ट को देखते हुए पुलिस को और ज्यादा सतर्क रहना होगा। उन्होंने साफ कहा कि जनता की सुरक्षा ही प्राथमिकता है, ऐसे में हर सीओ और थाना प्रभारी पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ ड्यूटी करें।
गोष्ठी में लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों, समन-वारंट और अन्य प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा हुई। एसपी ने दो टूक निर्देश दिए कि सभी मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जाए और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अरुण गौड़ और डीजीसी प्रवीन सिंह ने पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो अधिनियम, महिला अपराध और अन्य गंभीर मामलों में विवेचना की पारदर्शिता बढ़ाने और साक्ष्य संकलन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, प्रभारी एसओजी प्रमोद उनियाल, निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार समेत सभी थाना/कोतवाली/स्टेशन प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें