उत्तराखंड

आपदा में बहादुरी दिखाने वाले 6 जांबाज पुलिसकर्मी सम्मानित

  • एसपी सरिता डोबाल ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिया सतर्कता और तेज कार्रवाई का संदेश

उत्तरकाशी
बरसाती आपदा के बीच राहत-बचाव कार्यों में जान की परवाह किए बिना डटे रहे जांबाजों को बुधवार को पुलिस कार्यालय में सम्मान मिला। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने मासिक अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए हर्षिल-धराली क्षेत्र में राहत कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया।

सम्मान पाने वालों में अ0उ0नि0 सुनील तोमर, कानि0 सुरेन्द्र सिंह रावत, कानि0 दिनेश तोमर, कानि0 सुनील मैठाणी, कानि0 नीरज रावत और दीपक चौहान शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

एसपी ने कहा कि बरसात अब अंतिम दौर में है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक अलर्ट को देखते हुए पुलिस को और ज्यादा सतर्क रहना होगा। उन्होंने साफ कहा कि जनता की सुरक्षा ही प्राथमिकता है, ऐसे में हर सीओ और थाना प्रभारी पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ ड्यूटी करें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

गोष्ठी में लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों, समन-वारंट और अन्य प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा हुई। एसपी ने दो टूक निर्देश दिए कि सभी मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जाए और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अरुण गौड़ और डीजीसी प्रवीन सिंह ने पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो अधिनियम, महिला अपराध और अन्य गंभीर मामलों में विवेचना की पारदर्शिता बढ़ाने और साक्ष्य संकलन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, चालक गिरफ्तार

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, प्रभारी एसओजी प्रमोद उनियाल, निरीक्षक दूरसंचार सचिन कुमार समेत सभी थाना/कोतवाली/स्टेशन प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top