श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 852 ग्रामीणों ने उठाया लाभ
मरीजों को बांटी गई मुफ्त दवाइयां, ईसीजी-ब्लड शुगर व बीपी जांच भी निःशुल्क
देहरादून, संवाददाता। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से सोमवार को इकबालपुर, अमरपुर मोड़ (पुहाना रोड) पर आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। शिविर में 852 मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं।
शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच निःशुल्क की गई। ग्रामीणों ने अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार जताते हुए कहा कि अस्पताल सेवा को धर्म मानकर जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रहा है।
समाजसेवी आदिल फरीदी ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज में विश्वास और आशा जगाने वाली है। शिविर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों को परामर्श दिया।
अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी आदिल फरीदी और अस्पताल एम्बेसडर सुमित प्रजापति का विशेष योगदान रहा



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें