नवीन /देवप्रयाग
डॉ० अशोक मैंदोला (अ०प्रो०) अर्थशास्त्र विभाग पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) देवप्रयाग इकाई के कार्यकर्ताओं के संघर्षों की आज बड़ी जीत हुई।
वर्तमान में ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में M.A स्तर में एकमात्र हिंदी विषय की कक्षा संचालित हो रही थी।जबकि महाविद्यालय देवप्रयाग में M.A स्तर पर अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के पद स्वीकृत हो रखे थे, परंतु इन विषयों का पैनल गठित नहीं किया गया था।
पूर्व में डॉ० मैंदोला एवं ABVP देवप्रयाग इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति महोदय पी०पी० ध्यानी को अवगत कराया गया कि महाविद्यालय देवप्रयाग तीन विधानसभा क्षेत्रों से घिरा हुआ हैं और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र/छात्राएं यहां अध्ययन करने आते हैं।
छात्र/छात्राओं के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नही होती है कि वे बड़े विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में अपने बच्चों की आगे की पढ़ाई करने भेज सकें। जिसमें छात्र/छात्राओं की आगे की पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं।
कुलपति द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि विश्वविद्यालय स्तर पर कोई भी समस्या अगर आती हैं तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा।
उन्होंने विश्वविद्यालय में फोन कर तुरंत ही महाविद्यालय देवप्रयाग में अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र के विषय का पैनल गठित कर एवं दिनांक 19/10/2022 को निरीक्षण कर इन दो विषयों में मान्यता देकर कक्षाएं शुरू करने को कहा है।
कुलपति के आदेश पर तुरंत कार्यवाही करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा पैनल गठित कर महाविद्यालय देवप्रयाग को प्रेषित कर दिया गया।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें