विकासनगर/इंफो उत्तराखंड
देहरादून के विकासनगर से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां विकास नगर के डाकपत्थर इलाके में शनिवार को एक युवती ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को विकास नगर में एक युवती ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को नदी से बाहर निकाला और हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान (22) वर्षीय मोनिका निवासी नगऊ गांव चकराता के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि मोनिका डाकपत्थर में अपने चाचा के पास आई थी, और शनिवार को वो अपनी बहन मनीषा के साथ शक्ति नगर के पास घूमने आई थी, तभी उसने बहन को पीछे धक्का देकर खुद शक्ति नगर में छलांग लगा दी।
पुलिस ने आगे कहा कि मोनिका बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी, ऐसे में उसका इलाज भी चल रहा था।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें