- युवाओ के साथ धोखा, फर्जी फॉर्म भरा *कर करोड़ों की कमाई करती है सरकार
- बीजेपी के अन्दर घोटाले बाजों को* मौका, नकल ही नकल
- आज *प्रदेश में सरकार अपने ही *बीजेपी* *गुर्गों के भ्रष्टाचार में लिप्त
देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
प्रदेश उपाध्यक्ष आर. पी. रतूड़ी ने कहा कि सरकार की नाकामी दर्शाती है प्रदेश का युवा पलायन करने को मजबूर है कई सालों से युवा अपनी परीक्षा की तैयारी करने के बावजूद नकल करवाने वालों के हाथों अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं सरकार की नीति और नियत दोनों में साफ फर्क नजर आता है अपने चहेतों को बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करती है।
प्रदेश की 2 संस्था जो परीक्षाएं करती है अगर वही नकल घपला करेगी तो इस प्रदेश का जनमानस किस पर भरोसा करेगा संजय धारीवाल हाकम सिंह जैसे लोग बार-बार युवाओं को ठगने का काम करते रहेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन* ने कहा कि सरकार परीक्षाएं कराने में हर मोर्चे पर असफल हुई है यूके एसएससी से लेकर पुलिस महकमा वन विभाग जेईई की भर्ती में जो घोटाला सरकार और बीजेपी के नुमाइंदों द्वारा हुआ उसमें सरकार ने अभी तक उन मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जिनके विभाग में नकल से लेकर फर्जीवाड़ा पाया गया ।
कमलेश रमन ने आरोप लगाया कि कोई भी न नकल या भ्रष्टाचार निचले स्तर पर कर्मचारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता जब तक उच्च स्तर से प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होती और यही कारण है कि आज प्रदेश के अंदर फार्म भरने के नाम पर युवाओं से सरकार के खजाने में करोड़ों रुपए जमा होता है लेकिन परीक्षा के नाम पर युवाओं को नौकरी पाने के लिए परेशानियां ही झेलनी पड़ती है जर्नल sc-st फार्म भरने की फीस अलग-अलग दर्शाई जाती हैं ।
आज प्रदेश में रोजगार को लेकर बुरे हालात हैं एक तरफ तो सरकार प्रचार-प्रसार करती हैं नौकरियों की वैकेंसी दिखाकर दूसरी और उन्हीं के मंडलों से लेकर मंत्री तक इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार करके युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम करते हैं धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है उत्तराखंड प्रदेश नकल के नाम पर नंबर वन प्रदेश बन चुका है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें