उत्तराखंड

बड़ी खबर : आम आदमी पार्टी (AAP) की मांग धामी सरकार दे इस्तीफा (Dhami government resign), बोले : बीजेपी के अन्दर घोटाले बाजों को मौका, नकल ही नकल 

  • युवाओ के साथ धोखा, फर्जी फॉर्म भरा *कर करोड़ों की कमाई करती है सरकार
  • बीजेपी के अन्दर घोटाले बाजों को* मौका, नकल ही नकल
  • आज *प्रदेश में सरकार अपने ही *बीजेपी* *गुर्गों के भ्रष्टाचार में लिप्त

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड 

प्रदेश उपाध्यक्ष आर. पी. रतूड़ी ने कहा कि सरकार की नाकामी दर्शाती है प्रदेश का युवा पलायन करने को मजबूर है कई सालों से युवा अपनी परीक्षा की तैयारी करने के बावजूद नकल करवाने वालों के हाथों अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं सरकार की नीति और नियत दोनों में साफ फर्क नजर आता है अपने चहेतों को बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करती है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- फेसबुक पर झूठी पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

प्रदेश की 2 संस्था जो परीक्षाएं करती है अगर वही नकल घपला करेगी तो इस प्रदेश का जनमानस किस पर भरोसा करेगा संजय धारीवाल हाकम सिंह जैसे लोग बार-बार युवाओं को ठगने का काम करते रहेंगे।

प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन* ने कहा कि सरकार परीक्षाएं कराने में हर मोर्चे पर असफल हुई है यूके एसएससी से लेकर पुलिस महकमा वन विभाग जेईई की भर्ती में जो घोटाला सरकार और बीजेपी के नुमाइंदों द्वारा हुआ उसमें सरकार ने अभी तक उन मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जिनके विभाग में नकल से लेकर फर्जीवाड़ा पाया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

कमलेश रमन ने आरोप लगाया कि कोई भी न नकल या भ्रष्टाचार निचले स्तर पर कर्मचारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता जब तक उच्च स्तर से प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होती और यही कारण है कि आज प्रदेश के अंदर फार्म भरने के नाम पर युवाओं से सरकार के खजाने में करोड़ों रुपए जमा होता है लेकिन परीक्षा के नाम पर युवाओं को नौकरी पाने के लिए परेशानियां ही झेलनी पड़ती है जर्नल sc-st फार्म भरने की फीस अलग-अलग दर्शाई जाती हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- फेसबुक पर झूठी पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

आज प्रदेश में रोजगार को लेकर बुरे हालात हैं एक तरफ तो सरकार प्रचार-प्रसार करती हैं नौकरियों की वैकेंसी दिखाकर दूसरी और उन्हीं के मंडलों से लेकर मंत्री तक इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार करके युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम करते हैं धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है उत्तराखंड प्रदेश नकल के नाम पर नंबर वन प्रदेश बन चुका है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top