रिपोर्ट – सूरज लड़वाल
चंपावत जिले की लोहाघाट विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मध्यगंगोल निवासी शीतल देऊ पुत्र किशोर सिंह देऊ ने एक व्यक्ति पर गाली-गलौज करने औऱ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि कांग्रेस कार्यकर्ता शीतल देऊ ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर सौंप दी हैं।
शीतल देऊ द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक नाथ सिंह करायत पुत्र महेश सिंह करायत , निवासी – कर्णकरायत द्वारा उसे दिन प्रतिदिन गाली गलौज औऱ जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जाँच के लिए जाँच अधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है।
अब देखना ये होगा कि इस चुनावी समर में धमकी के आरोपों की जाँच में पुलिस कितना साथ देती है या फिर कितना समय लेगी।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें