उत्तराखंड

उपलब्धि: डॉ. अर्चना सतीश को शिक्षा के क्षेत्र में मिला बड़ा सम्मान। नई दिल्ली में हुई डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित!

अर्चना सतीश डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

नई दिल्ली के प्रतिष्ठित अशोका होटल, चाणक्यपुरी में आयोजित भव्य “Knowledge is Power” सेमिनार में डॉ. अर्चना सतीश को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए Honorary Doctorate in Education से सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन Honorary Doctorate Award Council द्वारा किया गया, जिसे भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की स्वीकृति प्राप्त है।

22 साल की अथक सेवा का मिला शानदार इनाम

डॉ. अर्चना सतीश ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने और विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक बल्कि सांस्कृतिक एवं स्काउट एंड गाइड जैसे आयोजनों में भी सक्रिय भागीदारी दिलाने का कार्य किया है। इस सम्मान को पाकर उन्होंने अपने माता-पिता, सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और कहा—
“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे प्रयासों को इतना बड़ा सम्मान मिलेगा। यह मुझे शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में और अधिक प्रेरित करेगा।”

सम्मान समारोह में दिग्गजों की मौजूदगी

इस ऐतिहासिक समारोह में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियां सम्मानित हुईं। लोकसभा सांसद सुमित्रा खान, दिल्ली पुलिस ऑफिसर किरण सेठी, वरिष्ठ राजनेता डॉ. विजय जोली और Association of Indian Universities के ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. आलोक मिश्रा समेत कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन को लेकर भाजपा सरकार की नाकामी उजागर : जोशी

उत्तराखंड को दिलाई राष्ट्रीय पहचान

सम्मान समारोह में चकराता तहसील के कोटी कनासर स्थित विद्यालय परिवार और प्रधानाचार्या सुश्री सपना तोमर का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही, World Human Protection Commission की सदस्यता प्राप्त करने पर डॉ. अर्चना सतीश ने आयोग का अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें 👉  1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

नई दिल्ली में बजा उत्तराखंड का डंका

इस राष्ट्रीय स्तर के मंच से उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली डॉ. अर्चना सतीश ने अपनी लगन और मेहनत से यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो सफलता खुद कदम चूमती है। उनके इस सम्मान से न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वालों को प्रेरणा मिलेगी।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top