उत्तराखंड

200 कार्मिकों पर कार्यवाही और LUCC मे CBI जांच भ्रष्टाचार उन्मूलन मुहिम का हिस्सा: भट्ट

200 कार्मिकों पर कार्यवाही और एलयूसीसी मे सीबीआई जांच भ्रष्टाचार उन्मूलन मुहिम का हिस्सा: भट्ट

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भ्रष्टाचार मे लिप्त 200 से अधिक कार्मिकों की गिरफ्तारी और LUCC प्रकरण में सीबीआई जांच की सिफारिश को भ्रष्टाचार उन्मूलन मुहिम का हिस्सा बताया है।

भट्ट ने कहा कि हमारी सरकार, सांसद, विधायक, कार्यकर्ता सभी भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड निर्माण के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल कराने के लिए मुख्यमंत्री धामी की सराहना की। सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार लगातार भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी और कड़ी कार्रवाई कर रही है। क्योंकि शासन प्रशासन में राज्य निर्माण से ही परिस्थितिवश, भ्रष्टाचार का जो घुन्न लग गया था, उसकी सफाई का काम तेजी चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जीवन रक्षक साबित हो रही है संजीवनी हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सेवा

आज छोटी बड़ी कोई भी गड़बड़ी की शिकायत या जानकारी सरकार के संज्ञान में आती है, उस पर तत्काल सख्त कार्रवाई हो रही है। भ्रष्टाचार के प्रकरणों के खिलाफ सुनवाई के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश कर स्थापित टोल फ्री नंबर और विजिलेंस डेस्क के शानदार नतीजे सामने आ रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेला 2025 में धामी सरकार ने रचा नया कीर्तिमान, लाखों श्रद्धालुओं को मिली स्वास्थ्य सेवा

सीएम धामी की प्रबल इच्छा शक्ति से सामान्य कर्मचारी से लेकर आईएएस, आईएफएस, वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता पर भेदभावरहित कार्रवाई की गई हैं। जिसके कारण 200 से अधिक घोटालेबाज या रिश्वतखोर सलाखों के पीछे अपनी सजा का इंतजार कर रहे हैं।

भट्ट ने कहा कि हमारी सरकार के भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान का ही हिस्सा फ्रॉड कॉपरेटिव चिट फंड कम्पनी LUCC के प्रकरण पर सीबीआई जांच के आदेश हैं। इससे पूर्व भी पुलिस और सीबीसीआईडी ने लोगों की शिकायतों के आधार पर कंपनी के 8 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पेयजल, सड़क, पार्किंग और पुल निर्माण को मिलेगी रफ्तार, मिली करोड़ों की मंजूरी

अब चूंकि यह पूरा घोटाला कई राज्यों में फैला है, लिहाजा सीबीआई जांच जरूरी मानते हुए निर्णय लिया गया। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में हमारे सांसदों ने भी गृह मंत्री से मुलाकात कर जांच शीघ्र कराने का आग्रह किया है।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमारी सरकार की नीति, नीयत और नेतृत्व भ्रष्टाचार पर हमेशा जीरो टॉलरेंस की रहेगी। भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए जनसहयोग से सरकार की निर्णायक जंग जारी रहेगी।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top