अवैध कब्जों पर प्रशासन का पीला पंजा चला
ऋषिकेश/इंफो उत्तराखंड
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने वाली लेडी सिंघम के नाम से क्षेत्र में चर्चित पटवारी निधि थपलियाल ने मंगलवार को थाना मुनि की रेती क्षेत्र के खारास्रोत क्षेत्र में बल्ली लगाकर किए जा रहे अवैध कब्जे पर जेसीबी मशीन चलाई साथ ही अन्य अवैध कब्जाधारियों को दो दिन के अंदर अवैध कब्जे हटाने की चेतावनी दी।
देखें वीडियो :-
मंगलवार को पटवारी निधि थपलियाल को खारास्रोत नदी के किनारे अवैध रूप से कब्जे किए जाने की सूचना मिली, जिस पर पटवारी ने नगर पालिका मुनिकीरेती कर निरीक्षक अनुराधा गोयल सहित नगर पालिका कर्मियों की टीम व पुलिस के साथ जेसीबी मशीन लेकर खारास्रोत नदी पहुंची और अवैध कब्जे को तुड़वाया साथ ही उन्होंने अतिक्रमण कर बनाए गए झोपड़ियों को दो दिनों में हटाए जाने की चेतावनी भी दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें