- *हुड़दंगियों पर होगी कानूनी कार्यवाही : कोतवाल*
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। होली पर्व पर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाने तथा आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए कोतवाली पुलिस ने जनप्रतिनिधियो के साथ गोष्ठी आयोजित की। जिसमें होलिका दहन व रंगो की होली को शांतिपूर्वक मनाए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शुक्रवार को आयोजित गोष्ठी में जनप्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया और अपने विचारों को रखा। वहीं चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट, लालतप्पड़ एवं हर्रावाला द्वारा भी जनप्रतिनिधियो तथा सभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही सभी लोगो से होली त्यौहार के दृष्टिगत थाना क्षेत्र मे शान्ति, कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल स्थापित करने के लिए अपेक्षित सहयोग दिए जाने की अपील की गई।
कोतवाल राजेश शाह ने कहा की होली पर हुड़दंगियों की खैर नहीं होगी, कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगी। कहा जो भी व्यक्ति हुड़दंग मचाएगा या शांति व्यवस्था भंग करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें