जवान प्रमोद रावत के आकस्मिक निधन पर अगरोड़ा बाजार में शोकाकुल। व्यापारियों ने रखी आज दुकानें बंद, क्षेत्र में शोक की लहर
रिपोर्ट, भगवान सिंह पौड़ी
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान प्रमोद रावत जो कि मूल रूप से कपोलस्यूं पट्टी के अगरोड़ा गांव का रहने वाला था। उसकी आत्महत्या किए जाने की घटना से ग्रामीण हथप्रथ हैं। वहीं मृतक के शोक में अगरोड़ा बाजार के व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें बंद रखी।
जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं स्थानीय ग्रामीण दीपक असवाल ने बताया कि मृतक जवान के पार्थिव शरीर को गांव लाया जा रहा है, जहां उनके पैतृक घाट ज्वाल्पा मैं जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बताया कि कमांडो प्रमोद रावत ने ऐसा कदम क्यों उठाया किसी की समझ में नहीं आ पा रहा है। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है, वहीं शोकाकुल व्यापारियों ने पूरे अगरोडा बाजार में अपनी दुकानें बंद रखी हैं।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें