उत्तराखंड

ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा (Mahendra Singh Rana) ने ग्राम जसपुर में ग्रामवासी एवं प्रवासी भ्रातृ मिलन समारोह में की शिरकत, कही ये बात..

द्वारीखाल। ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम जसपुर में ग्रामवासी एवं प्रवासी भ्रातृ मिलन समारोह में की शिरकत।

आज अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के मध्य प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम जसपुर में आयोजित ग्रामवासी एवं प्रवासी भ्रातृ मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। जसपुर पहुँचने पर ग्राम वासियों प्रवासियों ने प्रमुख का ढोल दमाउ एवं फूल मालाओं से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला बाईपास क्षेत्र में दो व्यावसायिक कॉम्पलेक्स सील

प्रमुख द्वारीखाल की अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में हमेशा रूचि रहती है जहाँ से भी उन्हे कार्यक्रम का आमन्त्रण मिलता है ऐसे कार्यक्रमों में वे हमेशा जनता के बीच रहते है।

आजकल गांव में देश प्रदेश के लोग इस मिलन कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे हैं। जिससे गाँव की रौनक देखते ही बननी है। कार्यक्रम में ग्रामवासियों नेे प्रमुख के समक्ष अपनी समस्यांए रखी जिन्हें उन्होने प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने 56 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

प्रमुख ने कहा कि ग्राम वासियों एवं प्रवासियों द्वारा यह एक सार्थक प्रयास है। इससे हमारे बीच में भाई चारा आपसी सौहार्द बढ़ता है। मै सभी ग्रामवासियों एवं प्रवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। आप इन कार्यक्रमों को गांव में जारी रखें।

आज के अध्यक्ष सोहन लाल जखमोला संचालक विवेकानन्द बहुगुणा ग्राम प्रधान रूपचन्द जखमोला, क्षे0पं0 सदस्य प्रदीप कुकरेती, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह पूर्व सैनिक संजीव जुयाल, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र बिष्ट, जसपुर विकास समिति के सदस्य हेमचन्द कुकरेती चन्द्रमोहन जखमोला, मोहनलाल जखमोला भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वारीखाल सुखपाल नेगी, वन सरपंच सरवीन, उप प्रधान प्यारे लाल पूर्व प्रधान भूपेन्द्र भ्रातृशक्ति एवं समस्त जनता जनार्दन उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें 👉  बदहाल व्यवस्था : दून अस्पताल में बिजली गुल, अंधेरे में रहे मरीज।
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top