देहरादून।
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने अपने ताज़ा अपडेट में चेतावनी दी है कि राज्य के अधिकांश पर्वतीय और मैदानी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली गिरने और तेज गर्जना की संभावना बनी हुई है। साथ ही नदी-नालों, गदेरों में जलस्तर बढ़ने और संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन तथा त्वरित बाढ़ की आशंका भी जताई गई है।
इन जिलों में घोषित हुआ अवकाश
देहरादून – सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश।
हरिद्वार – येलो अलर्ट के बीच छुट्टी का ऐलान, बोर्ड की अंक सुधार परीक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी।
गढ़वाल – जनपद में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद।
टिहरी गढ़वाल – रेड अलर्ट के बीच स्कूल बंद, उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई।
ऊधमसिंह नगर – छात्रहित में सभी प्रकार के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालन स्थगित।
नैनीताल – पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र में तेज बारिश की आशंका, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद।
चम्पावत – नदियों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना के चलते 5 अगस्त को अवकाश घोषित।
बागेश्वर – ऑरेंज अलर्ट के तहत एक दिवसीय अवकाश, आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
पिथौरागढ़ – आकाशीय बिजली और तीव्र वर्षा की चेतावनी, सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश।
प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश
प्रत्येक जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत उल्लंघन की स्थिति में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
6 से 10 अगस्त तक भी मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 6 अगस्त से 10 अगस्त तक भी औसत से अधिक वर्षा और तीव्र गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रशासन से संपर्क करें।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें