देहरादून। कांवड़ यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए डोईवाला उपजिलाधिकारी के पत्र के आधार पर बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया गया है। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के चार प्रमुख इलाकों—दूधली, डोईवाला, भानियावाला और माजरीग्रांट—में पड़ने वाले सभी विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 22 और 23 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह फैसला राष्ट्रीय राजमार्गों और मुख्य मार्गों से होकर गुजर रही कांवड़ यात्रा की भीड़, विद्यार्थियों की सुरक्षा, और किसी भी संभावित अप्रिय घटना की रोकथाम के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 33, 34 एवं 72 के अंतर्गत जिला प्रशासन की आपात शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया गया है।
इस आदेश का असर कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ व प्रबंधन पर भी समान रूप से लागू होगा।
अधिकारियों ने साफ किया है कि यह एहतियाती कदम भीड़ नियंत्रण और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए उठाया गया है, ताकि कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की बाधा या संकट की स्थिति न उत्पन्न हो।
गौरतलब है कि सावन महीने में डोईवाला होते हुए हरिद्वार व ऋषिकेश की ओर जाने वाले मार्ग पर हजारों की संख्या में कांवड़िए गुजरते हैं, जिससे स्थानीय यातायात और जनसुरक्षा पर असर पड़ता है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें