देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
विश्वविद्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रेम नगर के बिधौली स्थित स्टेंजा लिविंग हॉस्टल मैं एक युवक का अश्लील वीडियो (porn videos) बनाकर उसे ब्लैकमेल करने वाले तीनों छात्रों को यूपीईएस से सस्पेंड (Suspended from UPES) कर दिया गया है।
साथ ही तीनों छात्रों के खिलाफ प्रेम नगर पुलिस ने मुकदमा (court case) भी दर्ज किया है। हालांकि तीनों अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
यूपीईएस के रजिस्ट्रार मनीष मदान ने बताया कि यह मामला जानकारी में आते ही तीनों छात्रों को सस्पेंड (three students suspended) कर दिया गया है, साथ ही इनके खिलाफ विवि की अनुशासनात्मक कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है। वहीं जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे इनके निष्कासन की कार्यवाही की जा सकती है।
विश्वविद्यालय (university) में इस तरह की घटनाओं को लेकर zero-tolerance है, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय पुलिस जांच में भी पूरा सहयोग कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में आकर्ष गुप्ता (बीबीए प्रथम वर्ष) निवासी पटना, बिहार जेरमी मलिक (बीबीए द्वितीय वर्ष) निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल और सैमंजय अंटोनी (बीबीए द्वितीय वर्ष) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें